Assam Election 2021 : JP Nadda का Congress पर जोरदार हमला, बताया अवसरवादी | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 67

As the dates of the assembly elections to be held in the five states are coming closer, the electoral enthusiasts are increasing among the parties. In Assam, BJP National President JP Nadda addressed the election public meeting. At the rally, JP Nadda accused the Congress of opportunistic politics. He said that as far as the Congress is concerned, opportunism and politics of selfishness have been his goal.

पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं. असम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रैली में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर अवसरवादी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है अवसरवाद और स्वार्थ की राजनीति ही इनका लक्ष्य रहा है।


#AssamElection2021 #JPNadda #oneindiahindi

Videos similaires